ठाकुरद्वारा क्षेत्र के दो लोग नकली नोटों के साथ गिरफ्तार दो अन्य फरार

Advertisements

ठाकुरद्वारा क्षेत्र के दो लोग नकली नोटों के साथ गिरफ्तार दो अन्य फरार

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : ढाई लाख रुपये से अधिक नकली नोटों के साथ ठाकुरद्वारा क्षेत्र के दो युवकों को स्योहारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को तीन टीमों का गठन किया है।

 

Advertisements

जनपद बिजनोर के थाना स्योहारा पुलिस ने रविवार को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम लालपुर गोसाई निवासी राशिद व शेरपुर निवासी संतोष गिरी को मुरादाबाद रोड के निकट गैस एजेंसी के पास से गिरफ्तार किया है। इनकी तलाशी लेने पर इनके पास से दो लाख साठ हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया है कि ये गिरोह भोले भाले लोगों को असली रुपये के बदले दो गुना नोट नकली बताकर देते थे ।उन्होंने बताया कि इस गिरोह में कई अन्य लोग शामिल हैं और गिरफ्तारी के समय इनके दो अन्य साथी मौके से फरार हो गए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमो का गठन किया गया है और शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया गया है कि गिरफ्तारी से पूर्व उक्त गिरोह किसी को ये नोट देने की फिराख में था और उसी समय पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।

 

ऐसे करते थे ठगी

पुलिस के अनुसार ये गिरोह लोगो को असली नोट नकली बताकर दो गुनी रकम दिया करता था और उनसे कहता था कि पहले इन्हें बाज़ार में चलाकर देख लो। नोट असली होते थे और आराम से बाज़ार में चल जाया करते थे तब लालच में आकर लोग इनसे ज़्यादा कमाई के चक्कर में मोटी रकम इन्हें देकर नोट लिया करते थे तब ये गिरोह ऊपर व नीचे तथा बीच में कुछ नकली नोट लगाकर उन्हें नकली नोट दिया करते थे। इस मामले में अभी और क्या खुलासा होता है ये गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा हो सकेगा।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *