सब्जी खरीदने को लेकर कहासुनी बनी खूनी संघर्ष की वजह, दो गंभीर घायल—आठ नामजद
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर में सब्जी खरीदने के दौरान हुई मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। दुकानदार के पास बैठने आए युवक पर हमला कर दिया गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में आठ आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुल्हापुर पट्टी चौहान की है। शिकायतकर्ता इंतखाब आलम पुत्र स्वर्गीय इब्राहीम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 मई की शाम करीब 7 बजे उसका छोटा भाई अयाज़ उर्फ नन्हे बाजार से सब्जी लेने गया था। वहीं सब्जी खरीदने के दौरान नदीम, यासीन और फईम पुत्रगण नन्हे से उसका विवाद हो गया। अयाज़ विवाद के बाद अपनी दुकान पर लौट आया।
इंतखाब का आरोप है कि लगभग 15 मिनट बाद नदीम, यासीन, फईम, शहज़ाद, अय्यूब (पुत्रगण शाकिर), अंजार, गुलफाम (पुत्रगण साबिर) और नसीम (पुत्र स्वर्गीय बूला) उसकी दुकान पर पहुंचे और अयाज़ पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर इंतखाब का बड़ा भाई वकार अहमद, भतीजा सालिम हयात और इम्तियाज आलम उसे बचाने पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी छुरियों, सरियों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
हिंसक झड़प में कई लोग घायल हुए, जिनमें इम्तियाज आलम और आसिम हयात की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों को तत्काल नगर के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद पुलिस ने आठों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।