शरीफनगर के दो युवकों की करेंट लगने से हुई मौत, परिजनों सहित गांव भर में मचा कोहराम

Advertisements

शरीफनगर के दो युवकों की करेंट लगने से हुई मौत, परिजनों सहित गांव भर में मचा कोहराम,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  डंपर विद्युत लाइन से टकराने पर चालक और मालिक के पुत्र की करंट से झुलसकर मौत हो गई। घटना जिला बिजनौर के नूरपुर में हुई जबकि दोनों मृतक तहसील ठाकुरद्वारा के गांव शरीफ नगर के निवासी हैं।

Advertisements

 

 

 

शरीफ नगर निवासी मोहम्मद सुहेल ट्रक डंपर से उत्तराखंड से रेत बजरी लेकर नूरपुर बिजनौर की मंडी में बेचने का काम करता था सोमवार को सुबह करीब 7:00 बजे डम्पर स्वामी का बेटा सुहैल और पड़ोसी चालक से सैफुल पुत्र तस्लीम अहमद डंपर में रेत भरकर नूरपुर पहुंचे जहां एक रेत व्यापारी के फड़ पर उन्होंने डंपर को उछालना शुरू कर दिया। डंपर को उछलते समय उसकी ट्रॉली ऊपर हाई टेंशन लाइन से टच हो गई जिससे डंपर में करंट दौड़ने लगा मलिक के बेटे सोहेल और चालक सैफुल को करंट लगने से दोनों बेहोश हो गए हैं इस दौरान रेत व्यापारी के फड़ पर काम कर रहे लोगों ने शोर मचाया किसी तरह दोनों को उठाकर गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में कोहराम मच गया मृतकों के पिता ताहिर तसलीम और अन्य परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल था बाद में पुलिस ने दोनों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

इंसेट, डम्पर चालक के परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय,

 

विद्युत लाइन से हुए हादसे में मृतक डंपर चालक के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा दयनीय है मृतक सैफुल के पिता दूसरे ट्रक पर मजदूरी करने के लिए पंजाब गए हुए हैं हादसे की सूचना मिलने पर वह पंजाब से घर के लिए रवाना हो गए हैं सैफुल के दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा 7 साल का और दूसरी बेटी 3 साल की है मृतक की पत्नी और माता सहित भाइयों का रोते बिलखते बुरा हाल है

 

इंसेट, घर में चल रही थीं शादी की तैयारियां,

 

डंपर मालिक का बेटा इंटरमीडिएट में अनुत्तीर्ण होने पर पढ़ाई छोड़कर पिता के साथ कामकाज में लग गया था मोहम्मद सुहेल ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी लेकिन उसमें परीक्षा फल आने पर फेल हो गया जिस पर सुहेल ने आगे की पढ़ाई छोड़कर अपने पिता के साथ कामकाज में हाथ बटाने का निर्णय लिया। लेकिन सोमवार को सुबह अचानक दर्दनाक हादसा हुआ और सुहैल दुनिया को अलविदा कहा गया सोहेल के परिवार में सुहेल की शादी की भी तैयारी की जा रही थी उसकी मौत होने के कारण शादी की खुशियां ढेर हो गई।

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *