अनियन्त्रित हुई बस ने कार सहित कई वाहनों को रौंदा, कई लोग बाल बाल बचे,एक व्यक्ति हुआ घायल,बस चालक पर हुआ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे खड़ी कार को रौंदती हुई छोटा हाथी व एक स्कूटी से टकरा गई।गनीमत रही कि इस हादसे में एक व्यक्ति को मामूली चोटें आईं हैं और कई अन्य लोग बाल बाल बच गए। छतिग्रस्त हुई कार स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रविवार की दोपहर काशीपुर मुरादाबाद मार्ग पर चलने वाली बस संख्या यू पी21 बी एन 2295 काशीपुर की दिशा से आते हुए नगर के व्यस्ततम इलाके धोबियान मस्ज़िद के समीप अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे खड़ी एक कार व स्कूटी को रौंदते हुए छोटा हाथी से जा टकराई । छोटा हाथी के नीचे बैठे तीन मिस्त्री उस समय उसकी बैटरी बदल रहे थे जिनमें से रईस पुत्र इरशाद निवासी फोलादपुर भी इस दुर्घटना की चपेट में आकर घायल हो गया जबकि आसपास में मौजूद कई लोग इस दुर्घटना में बाल बाल बच गए।उधर बस में बैठी सवारियो में कोहराम मच गया और दुर्घटना के बाद बस चालक व सवारिया बस से उतर कर गायब हो गए। इस मामले में छतिग्रस्त कार स्वामी शरीफ आज़ाद पुत्र स्व हाजी रफीक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने उक्त बस के चालक सजंय त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।