मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 900 जोड़ों ने जीवन भर साथ रहने के लिए थामा एक दूजे का हाथ,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को नगर के रतुपुरा रोड स्थित साधना पैलेस में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम की देेखरेख में किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक ठाकुरद्वारा तथा ब्लाक डिलारी के 900 जोड़ों ने एक ही पंडाल के नीचे जीवन भर साथ रहने के लिए एक दूसरे को वचन दिए।
कार्यक्रम में 450 हिंदू जोड़ो ने सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ रहने का संकल्प लेकर एक दूसरे को वरमाला डाली तो वही और 450 मुस्लिम जोड़ों को मौलाना ने निकाह कबूल कराया। कार्यक्रम में भाजपा नेता और बढ़ापुर विधायक कुँवर सुशांत सिंह, उपजिलाधिकारी प्रीती सिंह, राकेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख पति वीर सिंह सैनी, एडीओ समाज कल्याण विख्यात चौहान, खंड विकास अधिकारी सुरेश चंद्र गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी योगेंद्र सिंह , सहायक विकास अधिकारी डिलारी चंद्रपाल सिंह, आचार्य गजेंद्र सिंह आदि ने विवाहित दूल्हा- दुल्हन को सदा सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी ने बताया कि एक जोड़े पर 51,000 धन राशि है। जिसमें 35000 विवाहिता के खाते में 10,000 का जरूरी सामान ,6,000 खाने पीने का खर्च है।