अज्ञात चोर ने शनिबाज़ार में एक परिवार को बनाया निशाना,5 हज़ार की नकदी सहित हज़ारो के जेवर चोरी

Advertisements
अज्ञात चोर ने शनिबाज़ार में एक परिवार को बनाया निशाना,5 हज़ार की नकदी सहित हज़ारो के जेवर चोरी
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शनिवार के बाज़ार में एक युवती का बैग काटकर उसके अंदर रखे सोने के ज़ेवर व 5 हज़ार की नकदी चोरी करने की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
 कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खाइखेड़ा निवासी रणवीर सिंह अपनी पुत्री नीतू तथा अपनी पत्नी के साथ नगर में शनिवार को लगने वाली कपड़े की बाज़ार में दुपट्टा खरीदने के लिए आये थे। बताया गया है कि इसी दौरान अज्ञात चोर ने उनके पास मौजूद एक बैग को काटकर उसमे रखा एक अन्य छोटा पर्स चोरी कर लिया। पर्स में  सोने के दो जोड़ी टूटे हुए कुंडल,सोने की झुमकी, चांदी की पायल बैंक की पास बुक ,और घर की चाबी के अलावा5 हज़ार रुपये की नकदी रखी हुई थी। इस मामले की शिकायत पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की है।
बताते चलें कि शनिबाज़ार में हर सप्ताह अज्ञात चोर और जेबकतरे किसी न किसी को अपना शिकार बनाते रहते हैं और हर सप्ताह इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देने के बाद भी ये किसी के हत्थे नही चढ़ते हैं। इनका शिकार हुए व्यक्ति अक्सर खामोश होकर बैठ जाते हैं या फिर वह पुलिस के पास भी शिकायत करने जाते हैं तो आम तौर पर कोतवाली पुलिस इस तरह की शिकायत को दर्ज नही करती है और ऐसे मामलों को टाल मटोल कर हवा में ही निपटा देती है और इसीलिए अब इन अज्ञात चोरों के होंसले और बुलंद होते जा रहे हैं।
Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *