टैम्पो,आटो,टैक्सी के चालकों की बनेगी यूनिफार्म एवं लगेगा बैच

Advertisements

नियमानुसार निर्धारित समय पर कराएं आरटीए की बैठक

 

सुरक्षा के दृष्टिगत निजी बसों में लगवाएं जाएं पैनिक बटन

Advertisements

 

वाहनों के स्टैण्ड एवं रूट करें निर्धारित

 

टैम्पो,आटो,टैक्सी के चालकों की बनेगी यूनिफार्म एवं लगेगा बैच

 

प्राधिकरण में रोडवेज को नानू शामली एवं सहबद्ध मार्ग पर 04 अतिरिक्त परमिटों की मिली स्वीकृति

 

10 से अधिक चालान होने पर परमिट होगा निरस्त

 

सहारनपुर:, मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक आहूत की गयी।बैठक में मण्डलायुक्त ने सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव को आरटीए की बैठक नियमानुसार प्रत्येक 03 माह के अन्तराल पर कराई जाए। टैम्पो,टैक्सी,आटो चालकों के लिए यूनिफार्म तथा पहचान हेतु बैच के नियम के अनुपालन हेतु कार्ययोजना तैयार की जाए।उन्होने यातायात नियमों के पालन हेतु बेहतर रणनीति बनाने के निर्देश दिए टैम्पो,आटो,टैक्सी के स्टैण्ड बनाए जाने के लिए मण्डल के सभी जिलाधिकारियों एवं नगर आयुक्त को पत्र प्रेषित कर स्थलों का चिन्हीकरण कर अवगत कराने को कहा।

 

 

 

उन्होने रोडवेज के अधिकारिया को निर्देश दिए कि सहारनपुर में वर्तमान में कहां से बसें संचालित हो रही है और भविष्य की क्या कार्ययोजना है इसका नक्शा बनाकर उपलब्ध कराएं।उन्होने सेफ सिटी के अन्तर्गत सभी निजी बसों में पैनिक बटन एवं सुरक्षित बस का स्टीकर लगवाने के निर्देश दिए ताकि यात्रियों को समस्या होने पर उसका निस्तारण किया जा सके।शहरी क्षेत्रों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में चल रहीं बसों के यातायात मानकों को चैक करने के निर्देश दिए।मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि मण्डल की यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के दृष्टिगत आमजन को सुरक्षित बनाने के लिए बसों में तकनीकी का प्रयोग करने के निर्देश दिए।

 

 

 

साथ ही साथ उन्होने कहा कि परमिट जारी करते समय अन्य व्यवस्थाएं भी देखा जाना सुनिश्चित किया जाए ताकि आवागमन में किसी प्रकार का व्यवधान न पैदा हो और यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके।डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद ने सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक के दौरान वाहन संबंधी प्रकरणों, परमिटों के नवीनीकरण, परमिट धारकों द्वारा वाहन पृष्ठांकन के 01वर्ष से अधिक प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की।सम्भाग के विभिन्न अराष्ट्रीयकृत मार्गों पर उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम द्वारा नानू शामली एवं सहबद्ध मार्ग पर मांगे गये 04अतिरिक्त परमिटों की स्वीकृति के साथ ही खतौली,मीरापुर वाया महलकी नयागांव मार्ग पर 01निजी आवेदन पर परमिट की स्वीकृति मिली।

 

 

https://www.thegreatnews.in/jurm/video-of-assault-on-young-man-goes-viral-on-social-media/

 

सीएनजी और एलपीजी चालित यानों की सुरक्षा आवश्यकताओं के दृष्टिगत सीएनजी रेट्रोफिटमेंट के संदर्भ में उन्होेने विज्ञापन देकर आवेदन मांगने एवं गठित समिति से स्वीकृति प्राप्त करने के निर्देश दिए। माल वाहनों पर 03 से अधिक चालान होने पर परमिट एक माह के लिए निलम्बित किया जाए और 04 से 09 चालान होने पर निलम्बित करने के साथ-साथ जुर्माना लगाया जाए।10 से अधिक चालान होने पर परमिट निरस्त किया जाए।

 

 

 

बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री रजनीश कुमार मिश्र,उप परिवहन आयुक्त श्रीमती सुनिता वर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन श्री देवमणि भारतीय सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *