संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसील दार को सौंपा,

Advertisements

संयुक्त किसान मोर्चा ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसील दार को सौंपा,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा :  मंगलवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर नगर स्थित लोहिया पार्क में तहसील के कोने-कोने से दर्जनों कार्यकर्ता अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा अखिल भारतीय किसान सभा खेत मजदूर यूनियन के इकट्ठा हुए तथा भयंकर धूप तथा गर्मी के बावजूद लाल झंडों के साथ जुलूस की शक्ल में मुख्य बाजार से होते हुए पुराने बस अड्डे पर मुसाफिर खाने में सभा का आयोजन कर प्रदर्शन किया।इस दौरान स्वामीनाथन आयोग की संस्कृति अनुसार सभी फसलों की खरीद का गारंटी कानून बनाने सभी वृद्धो को दस हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, स्मार्ट मीटर लगाने बंद करने, कर्ज माफ करने, पंजाब के गिरफ्तार किसानों को रिहा करने, के नारे लग रहे थे। सभा को कामरेड धर्मपाल सिंह, नाथू सिंह, करण सिंह, जाबिर हुसैन, भारत सिंह, सईद सिद्दीकी, आदि ने संबोधित किया। तराई किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष कबीर ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे । सभा का संचालन हर स्वरूप सिंह ने किया तथा अध्यक्षता साकिर हुसैन ने की। इसके बाद सभी उपजिलाधिकारी कार्यालय जुलूस की शक्ल में पहुंचे तथा राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार को दिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Comment