28 मार्च के स्थान पर अब 29 मार्च को होगा संयुक्त किसान मोर्चा का कार्यक्रम
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर नई कृषि व्यापार नीति वापस लेने, सी 2 प्लस 50% पर फसलों की खरीद का गारंटी कानून बनाने, किसान मजदूर की कर्ज माफी 10हजार प्रति माह वृद्धा विकलांग व विधवा पेंशन का कानून बनाने, 300 यूनिट मुक्त बिजली, स्मार्ट मीटर न लगाने की मांगों का मांग पत्र राष्ट्रपति को तथा पंजाब के आंदोलनकारी किसानों की रिहाई जनवादी अधिकारों की बहाली तथा आंदोलन में शामिल किसानों के पुलिस द्वारा हुए नुकसान की भरपाई पंजाब सरकार द्वारा किए जाने की मांगों का मांग पत्र पंजाब सरकार के राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र दिया जाएगा । अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा तथा अखिल भारतीय किसान सभा ठाकुरद्वारा क्षेत्र के जनता से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील करते हैं। 28 मार्च को अलविदा जुम्मा होने के कारण यह कार्यक्रम 29 को करना तय किया है।