संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा वादा खिलाफी न करे सरकार,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा ठाकुरद्वारा अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह तथा किसान नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गांव रमना वाला के गुरुद्वारा में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्र सरकार की किसानों के साथ वादा खिलाफी के विरोध में प्रदर्शन किया गया।
बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की कानूनी गारंटी, किसानों मजदूरों के समस्त कर्ज माफ करने, किसान उपज की नई विपणन नीति को समाप्त करने तथा गन्ने का मूल्य 5 सौ रुपये प्रति कुंतल घोषित करने आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया तथा 26 जनवरी को ठाकुरद्वारा में ट्रैक्टर मार्च निकाल कर केंद्र व राज्य सरकार को चेतावनी के लिए रणनीति बनाई गई। वक्ताओं ने कहा की सरकार वादा खिलाफी बंद करें और किसानों की अधूरी मांगों को तत्काल पूरा करें अन्यथा किसानों और मजदूरों का पुरजोर आंदोलन होगा।
इस दौरान जिला सचिव कामरेड हर स्वरूप सिंह सरदार सरजीत सिंह उर्फ सोनू बलजिंदर सिंह प्रीतम सिंह गुरमीत सिंह उप्पल हरपाल सिंह संदीप सिंह जसपाल सिंह गुरनाम सिंह बलजीत सिंह सुखबीर सिंह पलविंदर सिंह गगनदीप सिंह रमेश सिंह आदि मौजूद रहे।