संयुक्त किसान मोर्चा ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा के वामपंथी दलों और अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा तथा अखिल भारतीय किसान सभा के कार्य कर्ता पुराने एसडीएम कोर्ट पर जिला सचिव कामरेड कैलाश सिंह के नेतृत्व में एकत्र हुए तथा अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे जंहा सभी कार्यकर्ताओं ने उत्तरप्रदेश सरकार को संबोधित मांग पत्र उप जिलाधिकारी प्रीतीसिंह को सौंपा।
इस दौरान वक्ताओं के द्वारा बताया गया की ग्रेटर नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल पर शांतिपूर्वक किसान अपने धरने पर बैठे हुए थे किसानों के मौलिक अधिकारों का हनन करते हुए 3 दिसंबर 2024 को योगी सरकार ने पुलिस बल प्रयोग करते हुए 160 किसानों को गिरफ्तार करवा लिया था जिसके चलते संयुक्त किसान मोर्चा ने ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेस वे पर जीरो पॉइंट पर विशाल महापंचायत का ऐलान किया था
और जगह-जगह किसानों तथा किसान नेताओं को महापंचायत में पहुंचने से रोका गया लेकिन वहां पंचायत पूर्ण रूप से सफल रही।इस दौरान मांग की गई कि ग्रेटर नोएडा में किसानों की निम्न मांगों को तत्काल पूरा किया जाए नोएडा में अधिगृहीत की गई भूमि के बदले किसानों को 10% जमीन वापस करने तथा 64 % अतिरिक्त मुआवजा राशि का भुगतान, भूमि अधिग्रहण 2013 कानून का लाभ तथा धरने पर लाठी चार्ज करवाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गयी।मांग पूरी न होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। इस दौरान कामरेड जाविर हुसैन, डॉ सईद सिद्दीकी,अब्दुल अज़ीज़ शर्मा, कामरेड वीर सिंह, अर्जुन सिंह, कामरेड भोला, नरेश सिंह, मनोज कुमार, शहनवाज खान, मनोहर सिंह, आदि मौजूद रहे।