ठाकुरद्वारा किसान सेवा सहकारी समितियों पर सभापति का निर्विरोध चुनाव शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हुआ
यामीन विकट
रविवार को एडीओ कॉपरेटिव राम आशीष प्रजापति ने बताया कि भायपुर किसान सेवा सहकारी समिति पर फैजुल्लागंज प्रधान पति संजय चौहान ने सभापति के लिए नामाकंन किया, लेकिन किसी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन न जमा न होने पर सभापति संजय चौहान व उपसभापति रामनगर खागूवाला निवासी रामपाल सिंह यादव को निर्विरोध रूप से चुना गया।वंही क्षेत्र के गांव चमरावाला निवासी जाकिर हुसैन को नन्हूवाला किसान सेवा सहकारी समिति का सभापति व उपसभापति को निर्विरोध चुना गया। कालाझांडा किसान सेवा सहकारी समिति के सभापति राजपाल सिंह पुत्र चिरंजीत सिंह निवासी रघुनाथपुर व कमालपुरी निवासी हरपाल सिंह पुत्र प्रेम सिंह को उपसभापति को निर्विरोध चुना गया।
शेरपुर बहलीन स्थित किसान सेवा सहकारी समिति के सभापति प्रीतम सिंह पुत्र गन्नू सिंह निवासी शेरपुर बहलीन व जयपाल गिरि पुत्र कल्लू गिरि निवासी बहादुरनगर को निर्विरोध चुना गया। रतूपुरा किसान सेवाा सहकारी समिति के सभापति गीता देवी पत्नी राधेश्याम शर्मा निवासी रतूपूरा व उपसभापति इस्लामुद्दीन पुत्र अल्लाह वक्श निवासी अब्दुल्लापुर लेदा को निर्विरोध चुना गया। सुरजननगर किसान सेवा सहकारी समिति के सभापति बलराम सिंह पुत्र मुकन्द सिंह निवासी सबलपुर व उपसभापति सूर्यवीर सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी मुनीमपुर को निर्विरोध चुना गया।