काशीपुर
काशीपुर गोली कांड में यूपी और उत्तराखंड पुलिस आमने सामने
काशीपुर के कुंडा थाने में यूपी के पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज
उधर यूपी पुलिस ने भी ठाकुरद्वार थाने में इनामी खनन माफिया जफर के साथ 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकद्दमा किया दर्ज
ठाकुरद्वार थाना प्रभारी ने डकैती, जानलेवा हमले समेत लगाई 18 गंभीर धाराएं
मामले की विवेचना खुद वारदात में घायल इस्पेक्टर ठाकुरद्वा र
यूपी के ग्राम कंकरखेड़ा दिलारी निवासी जफर की गिरफ्तारी पर 50000 का था इनाम
चेकिंग में जफर की क्रेटा कार रोकने की पुलिस ने की थी कोशिश
खनन माफिया जफर ने गाड़ी भगा कर यूपी पुलिस पर फायरिंग की थी शुरू
फरार खनन माफिया पुलिस को चकमा देकर उत्तराखंड में हुआ था दाखिल
यूपी पुलिस का आरोप है कि काशीपुर कुंडा थाने के ग्राम भरतपुर निवासी जगराता सिंह भुल्लर के घर में घुस था माफिया
पुलिस की टीम पीछा करने पर मकान में घुसी थी
माफिया जफर और वहां पहले से मौजूद 30 से 35 अज्ञात लोगो ने यूपी पुलिस को बंधक बनाया
पुलिस का आरोप सभी ने पुलिस कर्मियों को लाठी डंडे पत्थरों और धारदार हथियार से कर दिया हमला
3 सरकारी पिस्टल भी ली गई लूट
पुलिस कर्मियों ने भागकर बचाई अपनी जान