UP NEWS : रिश्ते हुए कलंकित मन बुद्धि नाबालिग किशोरी के साथ मौसा ने किया दुष्कर्म ओर गर्भवती
देश के अंदर दुष्कर्म और रिश्तो को शर्मसार करने वाले मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसा ही कुछ मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से आया जहां मंदबुद्धि किशोरी का फायदा उठाकर मौसा ने ही उसके साथ दुष्कर्म किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब बुद्धि किशोरी अचानक बीमार हो गई जिसक उपचार के लिए डॉक्टर के पास लेकर जाना गया, किशोरी की गर्भ पात के पता चलते ही परिजनों के कोराम मच गया, परिजनों ने किशोरी पूछा तो जब पूरी वारदात का खुलास हुआ, मौसा किसी को कुछ भी बताने से मना करता था और अगर किसी को बताया तो चाकू से मरने कि धामकी देता था, जिस दर से किशोरी से किसी को कुछ नही बताया, मामला संज्ञान में आते ही पीड़ित पिता ने कानूनी दरवाजा खटखटा पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी जो मन बुद्धि है वीडियो दिनों से जानकारी हुई है कि उसकी बेटी गर्भवती हो चुकी है। और जब बेटी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके मौसा योगेश ने काफी दिनों से किशोरी के साथ दुष्कर्म करता आ रहा है और किसी को ये बात बताने पर चाकू से जान से मारने की दी धमकी देते था, पीड़ित पिता का कहना है कि जब मौसा योगेश के घर पहुंचकर इसका विरोध दर्ज कराते हुए कार्रवाई की बात की तो आरोपी की पत्नी के साथ-साथ उसके बच्चे हम को धमकाने लगे और कहा कि अगर कार्रवाई की तो इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा वहीं दूसरी ओर शिकायती पत्र मिलते ही पुलिस ने मौसा पत्नी और बेटे के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया और टीमें गठित कर जांच में जुट गई। साथ ही पुलिस ने आरोपी मौसा को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया,