नगर पंचायत भोजपुर में पी एम आवास योजना में अवैध वसूली को लेकर हुआ हंगामा,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : पी एम आवास योजना के नाम पर भोजपुर नगर पंचायत में तैनात सफ़ाई कर्मी और अधिशासी अधिकारी पर अवैध वसूली के आरोप लगाते हुए नगर वासियों और सभासदों ने किया अध्यक्ष पुत्र का घेराव, इस दौरान नगर पंचायत परिसर में घण्टो तक हंगामा होता रहा।उधर अधिशासी अधिकारी ने आरोपो को बेबुनियाद बताया है।
शुक्रवार को नगर पंचायत भोजपुर धर्मपुर के दर्जनों सभासदों सहित नगर पंचायत के अनेक महिला पुरुषों ने नगर पंचायत पुत्र अर्शमान का घेराव कर पी एम आवास योजना के नाम पर हो रही धांधलियों और अवैध वसूली को लेकर हंगामा किया। महिलाओं का कहना था नगर पंचायत में तैनात एक सफ़ाई कर्मी आवास योजना की जांच के लिए लगाया गया है जो उनसे दो दो तीन तीन बार कभी 5 हज़ार तो कभी तीन हजार रुपये आवास दिलाने के नाम पर वसूल चुका है और सफाई कर्मी उनसे कहता है कि जब तक पैसा नही दोगे तब तक ई ओ मैडम तुम्हारा काम नही करेंगी। सभासदों के साथ साथ आवास योजना का लाभ मिलने के लिए भटक रहे इन दर्जनों महिला पुरुषों का ये भी आरोप था कि उक्त सफाई कर्मी उन्हें फोन करता है और फोन पर ही उल्टी सीधी जाच कर लेता है जबकि वह हर तरह से पात्र हैं और पिछले दो साल से आवास के नाम पर ठगे जा रहे हैं। इस दौरान नगर पंचायत परिसर में ही सभासदों ने प्रदर्शन करते हुए अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह और सफाई कर्मी रिंकू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र अर्शमान ने बताया है कि उन्हें मामले की जानकारी हाल ही में बोर्ड की हुई बैठक में मिली थी और उसके बाद आरोपी सफ़ाई कर्मी को आवास योजना की जांच के कार्य से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी मामले की जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।उधर अधिशासी अधिकारी नीतू सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनपर जो वसूली कराए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं वह बेबुनियाद हैं और सफाई कर्मी को आवासों की जांच के लिए इसलिए लगाया गया था कि उनके पास कोई स्टाफ नही है। जबकि सभासदों का साफ कहना था कि उनकी और नगर की गरीब जनता की जायज़ मांगो को नही सुना गया तो वह शीघ्र ही इस मामले की शिकायत जिलामुख्यालय पर पंहुचकर उच्चाधिकारियों से करेंगे। इस दौरान मोहम्मद तौकीर, यासीन मलिक,नाज़िर, गयासुद्दीन, इस्तेखार, अनवर,तहसीन, कय्यूम, ताहिर,मरजीना, वसीम, हनीफ़,यासमीन, जब्बार,नसीम जंहा,अफ़ज़ाल,दानिश सुलेमान, आदि सैकड़ों लोग और सभासद मौजूद रहे।