नगर विकास मंत्री ने समस्त नगर निगमों को 72 घंटे में नाले और नालियों की सफाई का फरमान किया जारी
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगर विकास मंत्री द्वारा समस्त नगर निगमों में 72 घण्टे का विशेष अभियान चलाकर समस्त नाले-नालियों की सम्पूर्ण सफाई पूर्ण कराये जाने के संबंध में दिए गए निर्देशों के क्रम में नगर आयुक्त डॉ0 बिपिन कुमार मिश्र द्वारा समस्त मुख्य एवं सफाई एवं खादय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया।
कि महानगर क्षेत्र में स्थित समस्त नालों-नालियों की 72 घण्टे तक लगातार विशेष सफाई कराई जाए तथा मौके पर ही नाले से निकलने वाले मलवा/सिल्ट को उठवाया जाए। यदि कहीं पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो, तो वहाँ पर पम्पिंग सेट के माध्यम से पानी निकलवाया जाने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुपालन में समस्त मुख्य एवं सफाई एवं खादय निरीक्षकों द्वारा अपने-अपने जोनों में स्थित नाले-नालियों की सम्पूर्ण सफाई व मौके पर सिल्ट उठवाए जाने का कार्य जे0सी0बी0 तथा स्वच्छता कर्मियों के माध्यम से कराई गई।
महानगर क्षेत्र में 72 घण्टे अभियान का नगर आयुक्त द्वारा आज दिनांक 27-06-2024 को प्रातः काल ही टाउन हॉल हॉकी क्लब, लाल इमली चौराहा रोड, बरेली मोड़, आवास विकास, रोजा आदि क्षेत्रों में स्थित नाला सफाई के कार्य व सिल्ट निकलवाये जाने के कार्य की स्थिति को देखा गया, निर्देशित किया गया कि इस अभियान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न कि जाए। आज महानगर क्षेत्र के बरेली मोड़, आवास विकास कॉलोनी, चारखम्भा, रोजा आदि क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर नालों की सफाई कराई गई।