ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध करेगा : यूटा
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर : रविवार को जिला संरक्षक मनोज शर्मा के आवास पर संपन्न हुई यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) शाहजहांपुर की बैठक में जिला अध्यक्ष विनीत कुमार गंगवार ने कहा कि अव्यवहारिक ऑनलाइन उपस्थिति और सेल्फी खींच फोटो भेजने जैसे विभाग द्वारा जारी आदेश महिला शिक्षिकाओं के निजता के अधिकार का हनन है।
ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को लेकर शिक्षकों में रोष व्याप्त है अधिकांश परिषदीय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है विद्यालय तक पहुंचने के लिए शिक्षकों को दूर-दराज से आना पड़ता है और रास्ते में कई रेलवे क्रॉसिंग भी पढ़ते हैं। कोहरे में लो विजिबिलिटी, बारिश, बाढ़ रास्ते में गाड़ी पंचर हो जाना, खराब हो जाना, गन्ने की ट्राली रास्ते में पलट जाने से रास्ता बंद हो जाना। जाम लग जाना आदि विभिन्न विपरीत परिस्थितियों के कारण विद्यालय पहुंचने में कुछ मिनट की देरी होने पर शिक्षक अनुपस्थित हो जाएंगे।
ऐसे में ऑनलाइन उपस्थिति के चक्कर में शिक्षक दुर्घटना के शिकार भी हो सकते हैं। उपरोक्त विपरीत परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया जाएगा। बैठक में ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध की रणनीति तैयार कर ली गई है।
बैठक में जिला संरक्षक मनोज शर्मा, जिला महामंत्री हरिशंकर जिला कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज जिला संयुक्त महामंत्री अवनीश कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष चंदन वर्मा जिला मीडिया प्रभारी योगेश त्रिवेदी,भावलखेड़ा ब्लॉक संयोजक विधु शेखर, जलालाबाद ब्लॉक सहसंयोजक विपिन पाल, पुवायां ब्लॉक संयोजक अरविंद सिंह,आदित्य सिंह चौहान और सचिन कुमार उपस्थित रहे।