Uttar Pradesh Thakurdwara : दुर्घटना की शिकायत पर ऑटो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,

Advertisements

Uttar Pradesh Thakurdwara : लगभग 22 दिन पूर्व हुई दुर्घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ऑटो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बंका वाला निवासी मुकेश कुमार पुत्र महेंद्र सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि 13 अगस्त को उसका पुत्र विनीत अपने मामा संजीव कुमार के साथ बाइक से ठाकुरद्वारा कोचिंग सेंटर जा रहा था।

https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/moradabad/thakurdwara/news/case-against-150-people-who-set-fire-to-thakurdwara-129417840.html

Advertisements

रास्ते में उन्हें कमालपुरी के निकट उसकी भतीजी राखी व पड़ोस की एक लड़की अंजू साइकिल पर आते मिल गई तो दोनो वँहा रुक गए और साइड में खड़े होकर बात करने लगे तभी ठाकुरद्वारा की दिशा से आ रहे तेज़ रफ़्तार ऑटो के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी और मोके से फरार हो गया।इस दौरान उक्त चारो बुरी तरह घायल हो गए। पीड़ित का कहना है कि इस दुर्घटना में घायल हुए उसके पुत्र का एक पैर घुटने तक काटना पड़ा है और उसका व अन्य घायलों का उपचार जारी है। कोतवाली पुलिस ने ऑटो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/angered-by-the-assault-on-lawyers-in-hapur-advocates-set-fire-to-the-effigy-of-the-chief-secretary/

Advertisements

Leave a Comment