अज्ञात कार ने मारी बाइक को टक्कर मासूम सहित दंपत्ति घायल
Uttar Pradesh Thakurdwara : मेहमानदारी कर वापस घर लौट रहे दम्पत्ति की बाइक को अज्ञात कार चालक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दम्पत्ति व उनका बच्चा घायल हो गया। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जनपद मुरादाबाद के गांव डरौली निवासी वकील सिंह (26)पुत्र हरप्रसाद सिंह अपनी पत्नी जुगनी (24) व अपने 3 वर्षीय पुत्र गोलू के साथ बाइक से अपनी बहन के घर काशीपुर से मेहमानदारी कर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान जब उसकी बाइक मुरादाबाद रोड स्थित ग्राम गोपीवाला के समीप पँहुची तभी एक अज्ञात कार चालक ने लापरवाही से उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दम्पत्ति व उनका पुत्र बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
