वार्ड बदला, दो दिग्गज सामने,फिर भी तीसरी बार की जीत दर्ज
Uttar Pradesh : देवबंद; जनता काम चाहती है जनता विकास चाहती है अगर आप उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेंगे तो वह आपको कुर्सी से उतार देगी और अगर आप उनकी एक काम करेंगे उनका विकास करेंगे तो जनता आपको बार-बार कुर्सी पर बैठाएगी।
मोहल्ला दीवान से लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने वाले सैयद हरीश इसका जीता जागता उदाहरण है सैयद हारिस को किसी वजह से अपना वार्ड बदलना पड़ा दूसरी जगह चुनाव लड़ना पड़ा और चुनाव भी ऐसे दिग्गजों के बीच जो पूर्व में भी सभासद रह चुके हैं राह थोड़ी कठिन थी लेकिन मुश्किल नहीं क्योंकि सैयद हारिस हमेशा जनता के बीच में रहकर जनता के कार्य करते आ रहे थे
इसलिए उन्होंने ठान लिया कि यह चुनाव जीतना ही है अब सैयद हारिस ने जीतने के बाद सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि जो कार्य पूर्व में किसी ने नहीं किए वह सभी को पूरा करेंगे।जनता के बीच रहकर जनता के कामों को प्रमुखता के साथ करेंगे।उन्होंने बताया कि दूसरे वार्ड में जाकर भी उन्होंने जीत इसलिए दर्ज की क्योंकि उन्होंने कभी भी किसी के साथ भेदभाव नहीं किया और यही वजह है कि वार्ड बदलने के बाद भी उन्हें जनता का प्यार मिला