नगर का युवक स्मेक के साथ उत्तराखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : नगर निवासी एक युवक को उत्तराखंड पुलिस ने स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड के थाना कुंडा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक युवक की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार इसकी तलाशी लेने पर इसके कब्जे से 3.20 ग्राम स्मेक बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि ये आसपास में स्मेक बेचने का काम करता था। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अजय पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नं1 मोहल्ला जाटवान ठाकुरद्वारा बताया है।आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया गया है।