खतरनाक बीमारियों से बचाव के लिए कराया गया टीकाकरण

Advertisements

 

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : गुरुवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पसियापुरा पदार्थ स्थित रामसरन लाल मेमोरियल इंटर कालेज में डिप्थीरिया एवं टिटनेस की रोकथाम के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन करते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जयमाला एवं निशा ए एन एम आशा सुनीता एवं उजाला ने किया।

Advertisements

 

टीकाकरण के दौरान प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय हिंदू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया उपस्थित सभी छात्र/ छात्राओं को टीकाकरण के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा सरकार और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रत्येक विद्यालय और गांव गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम की मेहनत और लगन के कारण इस जनहित कार्य से बीमारियों पर काबू पाना आसान हो जाएगा हम सभी को अपने और अपने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के माध्यम से अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करते हुए समय-समय पर खतरनाक बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण निरंतर करते रहना चाहिए। बीमारियां होने की दशा में न केवल हमारा स्वास्थ्य और जीवन बल्कि हमारा प्रत्येक कार्य प्रभावित होता है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल

 

हमारा आर्थिक नुकसान भी होता है केवल सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास किसी भी योजना का शत प्रतिशत लाभ नहीं प्राप्त कर सकते इसके लिए जन सहयोग की भी आवश्यकता है हमें किसी भी अफवाह से बचते हुए अधिक से अधिक टीकाकरण करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार व्यक्त किया । टीकाकरण में धर्मवीर सिंह, जयपाल सिंह, रघुवीर सिंह, निवेश कुमारी, कुमारी,पुष्पा, पूनम शर्मा, ज्योति कुमारी, सलोनी चौहान, सलोनी यादव,चंचल, का विशेष सहयोग रहा।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *