यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : वीर गाथा प्रतियोगिता में विजेता किसान इंटर कॉलेज जहांगीरपुर के चार छात्रों को सम्मानित किया गया है।
मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन एंड मिनिस्ट्रीऑफ़ डिफेंस के द्वारा पिछले दिनों वीर गाथा प्रतियोगिता कराई गई थी। जिसमें निबंध लेखन , फैंसी , चित्रकारी, व देशभक्ति गायन, प्रतियोगिता भी शामिल थी। जिसमे किसान इंटर कॉलेज जहांगीरपुर के जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/complaint-of-assault-to-police/
परिणाम आने पर सीनियर वर्ग के निबंध लेखन में बृजेश कुमार, चित्रकारी में सलोनी राठी, देश भक्ति गायन मे कुमारी फैंसी तथा जूनियर वर्ग में इकरा विजयी हुए। जिसपर इन विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफल होने पर मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन एंड मिनिस्ट्री आफ डिफेंस के द्वारा प्रमाण पत्र भेजे गए । कालेज में सभी विजयी प्रतियोगीयो को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।