धर्मांतरण और लव जिहाद पर विहिप ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
फैयाज़ साग़री
–चंगाई सभा, अवैध रेस्टोरेंट और देह व्यापार पर कठोर कार्रवाई की मांग
–धर्मांतरण गतिविधियों में संलिप्त तथाकथित पत्रकारों की पहचान व कार्यवाही की जाए : विहिप
–कुछ प्रभावशाली तत्व दोषियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिनकी उच्चस्तरीय जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए : अभिनव ओमर
शाहजहांपुर : जनपद में तेजी से बढ़ रही धर्मांतरण और लव जिहाद की घटनाओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद महानगर की ओर से सोमवार को नगर मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में विहिप ने मुस्लिम कट्टरपंथियों और ईसाई मिशनरियों पर सुनियोजित षड्यंत्र के तहत हिंदू समाज को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में कहा गया है कि जिले में लव जिहाद और धर्मांतरण की घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। मुस्लिम युवक नाम बदलकर हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसा रहे हैं और फिर उनका जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर ईसाई संगठनों द्वारा चंगाई सभा के नाम पर गरीब व वंचित वर्ग को आर्थिक, चिकित्सीय और भावनात्मक प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने को प्रेरित किया जा रहा है। विहिप ने जिले भर में संचालित हो रहे रेस्टोरेंट, कैफे और स्पा सेंटर्स को भी कठघरे में खड़ा किया है। संगठन का आरोप है कि इन प्रतिष्ठानों में नियमों को ताक पर रखकर ‘प्राइवेट चेंबर’ जैसी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, जहां युवा वर्ग को नशे की लत और अश्लीलता की ओर धकेला जा रहा है। विशेष रूप से खिरनीबाग क्षेत्र का उल्लेख करते हुए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि वहां देह व्यापार का संगठित नेटवर्क सक्रिय है। विहिप ने थाना चौक कोतवाली लव जिहाद केस में शेष बचे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही आरोप लगाया है कि कुछ प्रभावशाली तत्व दोषियों को संरक्षण दे रहे हैं, जिनकी उच्चस्तरीय जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए। दोषियों को संरक्षण देने वालों की जांच व कार्रवाई की जाए। जिले में अवैध रूप से चल रही चंगाई सभाओं पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया सभी रेस्टोरेंट, कैफे और स्पा सेंटर्स की जांच व मानकविहीन प्रतिष्ठानों की तत्काल बंद किए जाए। धर्मांतरण गतिविधियों में संलिप्त तथाकथित पत्रकारों की पहचान व कार्यवाही की जाए। विहिप के जिलाध्यक्ष अभिनव ओमर ने कहा कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की तो परिषद जनआंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को बाध्य होगी। इस अवसर पर विहिप के जिला मंत्री धर्मेंद्र, विभाग मंत्री अश्नील सिंह, बजरंग दल संयोजक अंकित मिश्रा, सह संयोजक हर्षित गुप्ता व राहुल कनौजिया सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।