यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : एक वर्ष पूर्व उधार दिए गए 3 लाख पिच्छतर हज़ार रुपये वापस मांगने पर पीड़ित की पत्नी व पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है।
थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम चांद खेड़ी निवासी नबी हसन उर्फ बाबू पुत्र भोला ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भेजकर कहा है
कि कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अब्दुल्ला पुर लेदा निवासी एक परिवार को 3 लाख 75 हज़ार रुपये ज़रूरत पड़ने पर एक साल पहले उधार दिए थे। आरोप है उक्त लोग अब उसका पैसा वापस नहीं कर रहे हैं।
पीड़ित का कहना है कि शुक्रवार को उसकी पत्नी कनीज व उसका पुत्र अफरीदी इन लोगो के घर अब्दुल्ला पुर लेदा पैसे मांगने गए थे जंहा उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित ने इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगायी है।