यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 12 वर्षीय बच्ची के साथ कुकर्म का प्रयास करने की शिकायत पर भी कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो पीड़ित पक्ष ने घटना की शिकायत पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मंडेया पानुवाला निवासी एक व्यक्ति ने बुधवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर शिकायत की है कि बीती 10 दिसम्बर की रात घर में सो रही उसकी 12 वर्षीय पुत्री को पड़ोस का एक युवक जबरन उसका मुंह भीचकर उठा कर अपने घर ले गया और वँहा उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया। घटना के समय वह घर पर नही था और जब वापस घर आया तो वह कुछ लोगों को लेकर आरोपी के घर गया जंहा आरोपी के माता पिता ने उसके साथ गाली गलौज की और उसकी पुत्री को भी नही आने दे रहे थे।पीड़ित व्यक्ति का कहना है।
कि पिछले 4 ,5 माह से उक्त युवक उसकी पुत्री को आते जाते छेड़छाड़ कर रहा है और रास्ते में उसे पकड़कर खड़ा हो जाता है। इस बात की शिकायत जब उसने आरोपी के घर वालो से की तो आरोपी ने धमकी दी कि तेरी बेटी से जबरन शादी करनी है। पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद वह कोतवाली गया था और उसने शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी और उसकी रिपोर्ट दर्ज नही की गई।पीड़ित ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगायी है।