तमंचे की नोक पर बदमाश का शराब खरीदते हुए वायरल हुआ वीडियो,पुलिस की उड़ी नींद
फैयाज़ साग़री
–वायरल वीडियो सदर बाजार क्षेत्र की शराब दुकान का बताया जा रहा है
शाहजहांपुर : शहर में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बदमाश अब खुलेआम तमंचे की नोक पर शराब खरीदने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक शराब की दुकान पर हथियार लहराते हुए शराब खरीदता नजर आ रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि यह मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र की एक कंपोजिट शराब दुकान का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक एक हाथ में तमंचा लिए हुए है और शराब की खरीददारी कर रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। तमंचे के साथ युवक का खुलेआम घूमना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। लोगों का कहना है कि जब बदमाशों में कानून का खौफ ही नहीं रहेगा तो आम नागरिक खुद को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे।