यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफनगर मे मां चामुंडा देवी मन्दिर के मैदान पर विजयादशमी मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ भाजपा विधायक प्रत्याशी रहे ठाकुर अजयप्रताप सिहं ने फीता काटकर किया। उन्होंने वहाँ उपस्थित लोगो से भगवान श्री राम के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आग्रह किया दूर दराज से आये लोगों ने रामलीला मंचन देखकर व मेले में घूमकर मेले का आनंद उठाया। लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध, कुंभकरण वध के बाद लीला के दौरान रावण के सभी दैत्य युद्ध लड़ते ही मारे गये, श्रीराम से युद्ध लड़ रहे रावण ने ‘नाराच बाण‘ निकाला और श्रीराम की ओर प्रक्षेपित किया श्रीराम के सामने यह बाण बेअसर रहा दोनों तरफ से बाणों की बौछार हो रही थी समय बीतता जा रहा था, लेकिन रावण कमजोर नहीं हुआ तब श्रीराम से मतालि ने कहा, ‘हे प्रभु रावण का अंत समय आ गया है विभीषण ने श्रीराम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत कुंड है यदि इसे नष्ट कर दिया जाए तो रावण की मृत्यु हो जाएगी।
श्री राम ने अग्नि से प्रज्ज्वलिल ब्रह्मास्त्र का प्रयोग किया जो रावण की नाभि में समा गया रावण निश्चेत होकर युद्ध भूमि में गिर गया इस तरह रावण रूपी पाप का अंत हो गया। रावण वध के बाद रावण के पुतले में जैसे ही अग्नि बाण मारा गया रावण का पुतला धू-धू जलने के साथ ही आकाशीय आतिश बाजी होने लगी । इस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध कियें गये थे इस अवसर पर रामलीला कमेटी के प्रबन्धक मनोज कुमार, मोखी पधान, कपिल चौहान, सुभाष वर्मा, वीर सिहं, कृष्णपाल सिहं, स्वतंत्र एडवोकेट, संजय सिहं, भीम सिहं, संतराम सिहं, राजेन्द्र सिहं, अनिल कुमार, मोनू कुमार, ब्रजराज सिहं, तुलाराम सिहं, वेदप्रकाश सिहं, धर्मवीर भारती आदि उपस्थित रहे।