ग्राम प्रधान ने बिना परमिशन कटवा दिए लाखों के पेड़,ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Advertisements

ग्राम प्रधान ने बिना परमिशन कटवा दिए लाखों के पेड़,ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा। ग्राम प्रधान द्वारा दबंगई के बल पर बिना परमिशन के लाखों रुपये के पेड़ कटवाए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर की गई है।

Advertisements

 

सोमवार को ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मेसुवाला निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम प्रधान पर दबंगई के बल पर शमशान की ग्राम समाज की भूमि में खड़े लाखों रुपये के पेड़ कटवाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि 20 दिसम्बर को ग्राम प्रधान ने शीशम व सागौन के लगभग 50 हरे व कीमती पेड़ बिना किसी प्रस्ताव और बिना किसी परमिशन के कटवा दिए। जब प्रधान से इस मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा ली गयी तो आरोप है कि उसने ग्राम वासियों से कहा कि ग्राम समाज की भूमि का वह मालिक है और वह जो चाहे कर सकता है।

 

 

 

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इन पेड़ो के कटान की शिकायतराजस्व विभाग से भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कि गई। शिकायत में ये भी कहा गया है कि ग्राम प्रधान ने जे सी बी की मदद से सभी पेड़ो की जड़ो को निकलवा दिया है ताकि कोई सुबूत न रहे। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में विजयपाल सिंह,मनोहरी, भूपेंद्र सिंह, हितेश,महेश गौतम, अमर सिंह, सुरेन्द्र सिंह,जयवीर,कुंवर सिंह, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *