ग्राम प्रधान ने बिना परमिशन कटवा दिए लाखों के पेड़,ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा। ग्राम प्रधान द्वारा दबंगई के बल पर बिना परमिशन के लाखों रुपये के पेड़ कटवाए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर की गई है।
सोमवार को ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मेसुवाला निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम प्रधान पर दबंगई के बल पर शमशान की ग्राम समाज की भूमि में खड़े लाखों रुपये के पेड़ कटवाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि 20 दिसम्बर को ग्राम प्रधान ने शीशम व सागौन के लगभग 50 हरे व कीमती पेड़ बिना किसी प्रस्ताव और बिना किसी परमिशन के कटवा दिए। जब प्रधान से इस मामले की जानकारी ग्रामीणों द्वारा ली गयी तो आरोप है कि उसने ग्राम वासियों से कहा कि ग्राम समाज की भूमि का वह मालिक है और वह जो चाहे कर सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इन पेड़ो के कटान की शिकायतराजस्व विभाग से भी की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कि गई। शिकायत में ये भी कहा गया है कि ग्राम प्रधान ने जे सी बी की मदद से सभी पेड़ो की जड़ो को निकलवा दिया है ताकि कोई सुबूत न रहे। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में विजयपाल सिंह,मनोहरी, भूपेंद्र सिंह, हितेश,महेश गौतम, अमर सिंह, सुरेन्द्र सिंह,जयवीर,कुंवर सिंह, आदि अनेक लोग मौजूद रहे।