अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई ग्रामीण की दर्दनाक मौत,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर के सामने ही अज्ञात वाहन की टक्कर से ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा परम निवासी रामवीर सिंह यादव 52 पुत्र स्व नत्थू सिंह बीती शाम सड़क के किनारे स्थित अपने घर से बाहर निकल कर सड़क किनारे खड़े हुए थे इसी दौरान एक तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और उन्हें कुचलता हुआ मौके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में रामवीर सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पँहुची कोतवाली पुलिस ने शव को पी एम के लिए भिजवा दिया।दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रोते बिलखते बुरा हाल है।