ठाकुरद्वारा में ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, कोतवाली पुलिस पर उठे सवाल

Advertisements

ठाकुरद्वारा में ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, कोतवाली पुलिस पर उठे सवाल

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा : चोरी के प्रयास में पकड़े गए एक आरोपी को ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस के हवाले किया, लेकिन पुलिस ने बिना किसी कार्रवाई के उसे छोड़ दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर विरोध जताया और आरोपी को जेल भेजने की मांग की।

Advertisements

 

घटना 28 फरवरी की रात करीब 1 बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कालाझान्डा में हुई। सरवन सिंह पुत्र छुन्नू सिंह के घर में खिड़की की जाली तोड़कर कुछ अज्ञात चोर घुसे। शोर मचाने पर गृहस्वामी जाग गया, लेकिन चोरों ने उसे धमकाते हुए मारपीट शुरू कर दी। हंगामा सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्र हुए और चोरों को घेर लिया। इसी दौरान एक चोर को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

 

गिरफ्तार चोर को ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस ने संदिग्ध रवैया अपनाते हुए उसे छोड़ दिया। इससे नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को कोतवाली का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ रहा है, लोग रात में जागकर पहरा देने को मजबूर हैं, लेकिन जब एक चोर पकड़कर पुलिस को सौंपा गया, तो उसे बिना कार्रवाई के छोड़ देना संदेह पैदा करता है।

 

कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों में डॉ. रामपाल सिंह गौतम, सरवन सिंह, रामसिंह, संजीव कुमार, लवकुश, लोकेश कुमार, अवनीश कुमार, उदयवीर सिंह, जयपाल, प्रकाश, छिद्दा मंसूरी, अख्तर मंसूरी, सुरजीत सिंह, पृथ्वी सिंह और एडवोकेट गजेंद्र सिंह समेत कई लोग शामिल रहे। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और इलाके में सुरक्षा बढ़ाई जाए।

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *