विधुत विभाग की घोर लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Advertisements

विधुत विभाग की घोर लापरवाही को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : तहसील क्षेत्र के ग्राम बुद्धनगर में झुका हुआ बिजली का खंबा बहुत बड़ी मुसीबत बना हुआ है। विधुत विभाग कर रहा है किसी अनहोनी का इन्तज़ार जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

Advertisements

 

ग्राम बुधनगर निवासी सुंदर सिंह प्रजापति पुत्र रंजीत सिंह प्रजापति और विनोद लाला के खेतों में यह खंबा टूटा हुआ खड़ा है। जिसपर 11000 वोल्टेज वाली लाइन है।ग्राम वासियों और किसानों ने मिलकर इस खंभे को रोकने के लिए भी इसमें खंबा लगा रखा है। पूर्व प्रधान विरेंद्र सिंह ने बताया कराया कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया,परंतु पिछले कई माह से यह स्थिति जस की तस बनी हुई है।वीरेंद्र प्रधान ने बताया कि विद्युत विभाग हादसे के बाद ही जागता है, इससे तो यही प्रतीत होता है। उधर गेहूं की फसल पकी हुई है और हवा भी चल रही है। यदि खंभा गिर गया तो सैकड़ों हेक्टेयर फसल और गन्ने को जलाकर राख कर देगा। ग्रामीणों का कहना है कि इसका उत्तरदायित्व कौन लेगा। सोमवार को उक्त स्थान पर पहुंचकर ग्राम वासियों ने प्रदर्शन किया और विधुत विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह विनोद लाला, धर्मवीर सिंह,गीता देवी ,सूरज कुमार आदि अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *