वीआईपी ग्रुप ने ग्राम शहबाजनगर में 2505 पौधे रोपित किये
फै़याज़ साग़री
ग्रुप क्रियेटर अभिनय गुप्ता ने अपनी विवाह बर्षगाँठ पर किया पौधरोपण
शाहजहाँपुर : वीआईपी ग्रुप विद हैल्पिंग हैंड्स द्वारा लगातार किये जा रहे पौधारोपण के क्रम में ग्राम पंचायत शहबाजनगर में ग्राम प्रधान महेश गौतम के संरक्षण में 2505 पौधों का रोपण करवाते हुए स्थानीय लोगों को पौधारोपण का महत्व व समुचित देखभाल करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर ग्रुप क्रियेटर अभिनय गुप्ता व उनकी धर्मपत्नी आरती गुप्ता ने अपनी वर्षगांठ के अवसर पर पौधारोपण किया। इस अवसर पर ग्रुप की अध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि शासन की मंशानुरूप हर व्यक्ति को एक पौधा अपनी माँ के नाम पर अवश्य लगाकर उसकी समुचित देखभाल भी करना चाहिए। कार्यक्रम की प्रभारी ज्योती गुप्ता एवं महेंद्र दुबे ने बताया कि ग्रुप के क्रियेटर अभिनय गुप्ता की वैवाहिक वर्षगांठ के 24 वर्ष पूर्ण होने व 25 वर्ष के शुभारम्भ पर वीआईपी ग्रुप द्वारा आज 2505 पौधों को रोपित किया गया है।
।ग्राम प्रधान महेश गौतम ने वीआईपी ग्रुप द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए ग्रुप द्वारा रोपित किये गए पौधों की सुरक्षा व समुचित देखभाल करने का संकल्प लिया। अंत में कार्यक्रम की इवेन्ट मैनेजर शालू यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बहादुर लाल आजाद, तराना जमाल, अनिल गुप्ता प्रधान, सौरभ गुप्ता, अग्रिमा गुप्ता, मनोज दीक्षित, अनूप कुमार एडवोकेट, उमेश कुमार, ज्ञानेंद्र कुमार वर्मा व स्थानीय लोग मौजूद रहे।