वीआईपी ग्रुप ने बादशाह नगर में किया पौधा रोपण
फै़याज़ साग़री
शाहजहांपुर : भावलखेड़ा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बादशाहनगर में वीआईपी ग्रुप के सभी सदस्यों ने पहुंचकर सौरभ गुप्ता के संरक्षण में पौधारोपण किया।
पौधारोपण प्रभारी ज्योती गुप्ता एवं महेंद्र दुबे ने कहा कि इस बार जनपद में हम लोग एक लाख पौधे लगाते हुए अपना टारगेट अवश्य ही पूरा करेंगे, इस कार्य के लिए जितनी भी मेहनत करनी पड़ेगी हमारा ग्रुप करेगा। पौधारोपण संयोजक अनिल गुप्ता एवं अनूप कुमार का कहना है कि यह बहुत ही सुंदर कार्य है, और इस कार्य को करते हुए हम लोग मन से अति प्रसन्न हैं।
हम पौधे लगाने के साथ-साथ सभी जनपद वासियों को पौधारोपण करने हेतु जागरूक भी कर रहे हैं। और ग्राम पंचायत के सभी बच्चों को जीवन में 10 पौधे तैयार करने की शपथ भी दिला रहे हैं। पौधारोपण कार्यक्रम में वीआईपी ग्रुप की अध्यक्ष नीतू गुप्ता एवं रिद्धि बहल, नुजहत अंजुम, शालू यादव, सौरव गुप्ता सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।