लव जिहाद, गौवंश संरक्षण और अवैध गतिविधियों पर रोक की मांग को लेकर विश्व हिंदू रक्षा सेना ने सौंपा ज्ञापन

Advertisements

लव जिहाद, गौवंश संरक्षण और अवैध गतिविधियों पर रोक की मांग को लेकर विश्व हिंदू रक्षा सेना ने सौंपा ज्ञापन

फैयाज़ साग़री

–राहुल शुक्ला के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा गया 11 सूत्रीय ज्ञापन, कार्रवाई नहीं होने पर जनआंदोलन की चेतावनी

Advertisements

 

शाहजहांपुर। जनपद में बढ़ रही सामाजिक और धार्मिक अव्यवस्थाओं के विरोध में विश्व हिंदू रक्षा सेना ने सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपते हुए कई गंभीर मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल शुक्ला के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में लव जिहाद, गौवंश की दुर्दशा, सट्टेबाजी, अवैध कोचिंग सेंटर और धार्मिक स्थलों के व्यवसायीकरण जैसे विषय प्रमुख रूप से शामिल रहे। ज्ञापन में कहा गया कि शहर की सड़कों पर घायल गौवंश दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। प्रशासन द्वारा इनके इलाज और गोशालाओं तक पहुंचाने के कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए हैं। गोशालाओं की हालत भी बदतर है, जहां न चारा है, न पानी और न ही साफ-सफाई की व्यवस्था।बिना पंजीकरण चल रही कोचिंग संस्थानों पर उठाए सवाल

ज्ञापन में जिले में चल रहे अवैध कोचिंग सेंटरों की ओर भी ध्यान आकर्षित किया गया। जहां बिना किसी मान्यता के बच्चों का भविष्य दांव पर लगाया जा रहा है। संगठन ने सभी कोचिंग संस्थानों का विधिवत पंजीकरण अनिवार्य करने और बिना अनुमति चल रही संस्थाओं पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। धार्मिक स्थलों के व्यवसायीकरण पर जताई आपत्ति

हनुमान धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास अवैध दुकानों और व्यवसायिक गतिविधियों पर भी आपत्ति जताते हुए कहा गया कि इससे आस्था का अपमान हो रहा है। धार्मिक स्थल पूजा-पाठ के लिए हैं न कि व्यवसायिक गतिविधियों के केंद्र। राहुल शुक्ला ने ज्ञापन सौंपने के दौरान स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि प्रशासन ने इन समस्याओं का समय रहते समाधान नहीं किया, तो संगठन को जन आंदोलन की राह पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में आशीष, तनमय देव, पुनीत शुक्ला, शिवम् तिवारी, अक्षय, ऋषभ दीक्षित, कार्तिक, बादल, अंकित अवस्थी, कन्हैया, शुभांक, मानस देवल, रजत गुप्ता व आदित्य सहित बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

!!सट्टेबाजी और जुए पर जताई चिंता!!

 

संगठन ने विरासत, रोशनगंज समेत अन्य क्षेत्रों में खुलेआम चल रहे जुए और सट्टे के अड्डों पर भी कड़ी नाराज़गी जताई। कहा गया कि इन अड्डों पर युवाओं की लगातार भागीदारी से समाज में अपराध और नैतिक गिरावट बढ़ रही है। पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते ये अड्डे खुलेआम संचालित हो रहे हैं।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *