श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले से नाराज़ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने नगर में जुलूस निकाल कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा है।
बुधवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने 9 जून को कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकी हमले में मारे गए दस श्रद्धालुओं की मौत पर रोष प्रकट करते हुए नगर में जुलूस निकाला। इस दौरान उपजिलाधिकारी कार्यालय पर आतंकवाद का पुतला फूंका गया। कार्यकर्ताओं द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा को सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है।
कि कश्मीर में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले से पूरा देश स्तब्ध है। कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तानी आतंक वाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद आशा की ज्योति जगी थी लेकिन आतंकियों का मनोबल अभी कम नहीं है और हिन्दू तीर्थयात्रियों को चुनकर निशाना बनाया जा रहा है।इस सबके पीछे निश्चित रूप से पाकिस्तान का हाथ है देश मे नई सरकार के शपथ के समय इस तरह का हमला देश की संप्रभुता को चुनौती है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आतंकी हमले में मारे गए श्रद्धालुओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मांग करता है।
कि इस प्रकार की गतिविधियों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश दिए जाएं और इस प्रकार के तत्वों को संरक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों से भी कठोरता से निपटा जाय। इस दौरान प्रदीप पाल,वरुण राय,सुभाष कुमार,कल्याण सिंह,भूपेंद्र सिंह, साजन शर्मा,सोमपाल सिंह,लकी चौहान, पंकज सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।