विश्व हिन्दू परिषद बुधवार को उपजिलाधिकारी को सौंपैगा ज्ञापन,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : माता वैष्णो देवी के दर्शन हेतु जा रहे श्रद्धालुओं की एक बस पर आतंकियों द्वारा घात लगाकर हमला करने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता बुधवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सोपेंगे। बताते चलें कि इस हमले में 12 श्रद्धालुओं की तत्काल म्रत्यु हो गई थी।
तथा इससे अधिक घायल हुए हैं। इसी को लेकर जिला अध्यक्ष मान सचिन के नेतृत्व में भारी संख्या मे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता नगर के सनातन इंटर कालेज के मैदान में एकत्र होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर आतंकवाद का पुतला दहन कर राष्ट्रपति संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा देकर अपना विरोध प्रकट करेंगे।