विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने एस डी एम को सौंपा 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : गौहत्या के बाद की गई कार्यवाही पर सवालिया निशान लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एस डी एम को ज्ञापन सौंपकर छजलैट थाना प्रभारी पर गम्भीर आरोप लगाते हुए 4 सूत्रीय मांगों पूरा करने की चेतावनी दी है।
https://www.thegreatnews.in/filmi-duniya/breaking-actress-model-poonam-pandey-is-still-alive/
शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पंहुचकर नारेबाजी करते हुए 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एस डी एम अजय कुमार मिश्रा को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि 28 जनवरी को विहिप कार्यकर्ता सोनू विश्नोई गौकशी की सूचना पर सी ओ कांठ अंकित तिवारी को सूचना देकर उनके आदेश पर मौके पर पँहुचे थे।आरोप है कि थाना प्रभारी सतेंद्र शर्मा ने सी ओ की मौजूदगी में विहिप कार्यकर्ता सोनू विश्नोई व राजीव चौधरी को एस पी ग्रामीण की मौजूदगी में मारपीट कर जबरन जुर्म कबूल करने पर मजबूर किया और निर्दोष ही जेल भेज दिया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि छजलैट पुलिस गौतस्करों से मिली हुई है। पुलिस ने बजरंग दल व विहिप को बदनाम किया है। विहिप कार्यकर्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है।
कि थाना प्रभारी छजलैट को सस्पेंड किया जाए और एस एस पी तथा एस पी ग्रामीण को हटाकर लाइन में भेजा जाए और इन सभी अधिकारियों की संपत्ति की जांच की जाए , जेल भेजे गए कार्यकर्ताओं को रिहा कर मुकदमा वापस लिया जाए,मुरादाबाद के सभी गौतस्करों पर रासुका लगाकर उनकी अवैध संपत्तियों को कुर्क किया जाए,तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में हो रही गौकशी को तत्काल बन्द किया जाए, ज्ञापन में चेतावनी भी दी गई है कि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो विश्व हिंदू परिषद आंदोलन के लिए मजबूर होगा, इस दौरान कमल अवतार राणा,किशनपाल, पंकज सिंह,देवेंद्र सिंह, विक्की पाल,प्रदीप पाल,अरुण मस्तानी,हर्षवर्धन,अश्वनी कुमार, अवनीश कुमार,विकास चौधरी, दीपू कुमार,अंकुल, अंकित,रोहित विशाल, सौरभ आदि मौजूद रहे।