कोर्ट में पैश की चोरी की अल्मारी और दो कर्मचारियो को भेजा जेल
रामपुर के मदरसा आलिया से चोरी की गई किताबों की अलमारी व रैक बरामद होने के मामले में पुलिस ने जौहर यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों को गुरुवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस दोनों कर्मचारियों के साथ आधा दर्जन ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर अलमारी व रैक लेकर कोर्ट पहुंची।
सपा के वरिष्ठ नेता एवं शहर विधायक आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी इन दिनों चर्चा में है। इसकी शुरुआत चार दिन पहले हुई थी। पुलिस ने दो माह पहले जुआ खेलते वायरल वीडियो में दो युवकों की गिरफ्तारी की थी। दोनों युवक आजम खां के बेटे विधायक अब्दुल्ला के दोस्त अनवार और सालिम थे। जौहर यूनिवर्सिटी के कर्मचारी परवेज अहमद और सलाउद्दीन को कोर्ट में पेश करने जाती गंज कोतवाली पुलिस।
पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो कई अहम जानकारियां मिलीं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पहले जौहर यूनिवर्सिटी से नगर पालिका की लाखों रुपये की सफाई मशीन के टुकड़े बरामद किए। बाद में यूनिवर्सिटी की दीवारों से मदरसा आलिया से चोरी किताबें मिलीं। किताबें दीवार पर चुनी गईं थी और बुरी स्थिति में थी, जिससे वह सड़-गल गई हैं।
इनमें कुरान और रामायण जैसे धार्मिक ग्रंथ भी शामिल हैं। इन धर्म ग्रंथों को पुलिस ने बुधवार को धार्मिक गुरुओं के माध्यम से सम्मानपूर्वक कोर्ट में पेश किया था। इसके बाद पुलिस ने यूनिवर्सिटी के कर्मचारी परवेज अहमद और सलाउद्दीन को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की। इनकी निशानदेही पर लकड़ी की अलमारी व रैक बरामद की गई।
किताबें, रैक व अलमारी भी दीवार तोड़कर निकालनी पड़ी थीं। गुरुवार शाम को गंज कोतवाली प्रभारी सुरेंद्र सिंह पचौरी दोनों कर्मचारियों को लेकर कोर्ट पहुंचे। इनके साथ ही यूनिवर्सिटी से बरामद 41 अलमारियों को छह ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर कोर्ट लाए। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दोनों कर्मचारियों को जेल भेज दिया है।