अपने क्षेत्रों के प्रसव न कराने वाली आशाओं को दी गई चेतावनी,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बुधवार को नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अपने अपने क्षेत्र में शून्य प्रसव कराने वाली आशाओं को चेतावनी पत्र जारी किए गए। इस दौरान 65 आशा ऐसी थी जिनके द्वारा वर्ष 2023 व 20 24 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा पर कोई भी प्रसव अपने क्षेत्र का नहीं कराया गया था। चिकित्साधीक्षक डॉ राजपाल सिंह ने उन सभी आशाओं को चेतावनी दी कि यदि उनके द्वारा प्रसव नहीं कराए जाते हैं तो उनकी सेवा समाप्ति हेतु जिलाधिकारी को संस्तुति कर दी जाएगी।