सरकारी अस्पताल तथा पब्लिक गल्र्स इंटर कालेज मार्ग पर भरा पानी तथा मकबरा मार्ग पर भरा पानी
जल निकासी की व्यवस्था न होने से कई स्थानो पर हुआ जलभराव
देवबंद : जल निकासी की व्यवस्था न होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई स्थानों पर जलभराव होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है।नगर पालिका परिषद की और से जल निकासी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
जिसके चलते बरसाती पानी अभी भी सड़कों और सरकारी कार्यालयों में भरा पड़ा है।रेलवे रोड पर जल निकासी की व्यवस्था न होने से पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग की कॉलोनी के बाहर सड़क पर जलभराव है।जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बारिश का पानी भरे होने से मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।स्टाफ और तीमारदारों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज मार्ग पर पिछले करीब एक माह से जलभराव की स्थिति बनी हुई है
जिसकी वजह से विद्यार्थियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।लोगों का आरोप है कि पालिका प्रशासन जल निकासी को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है।जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पालिका ईओ धीरेंद्र राय का कहना है कि पानी निकासी के लिए व्यवस्था कराई जा रही है।
