कार की मांग पूरी न होने पर जेठ ने किया बलात्कार, सी ओ के आदेश पर 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : :दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने, तथा जेठ द्वारा जबरन बलात्कार करने की शिकायत पीड़िता द्वारा पुलिस क्षेत्राधिकारी से किये जाने पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के वार्ड नं 24 मोहल्ला अंसरियान निवासी एक युवती की शादी 3 वर्ष पहले मंजूर अली उर्फ नन्हू पुत्र शफीकुर्रहमान निवासी मोहल्ला काज़ी बाग काशीपुर उत्तराखंड के साथ हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी में दिए गए दहेज से उसका पति मंजूर अली,ससुर शफीकुर्रहमान पुत्र बशीर अहमद,ननद फरहाना,रिहाना उर्फ छोटी,व सुबहाना उर्फ मुन्नी,जेठ फजलुर्रहमान उर्फ छोटा,व देवर जावेद संतुष्ट नहीं थे और उसे कम दहेज के ताने देते हुए उससे कार की मांग करते आ रहे थे। दहेज की मांग को लेकर तरह तरह से उसे प्रताड़ित करते और उसके साथ मारपीट करते थे। इस दौरान उसने एक पुत्र को जन्म दिया तो उक्त लोग छूछक की भी मांग करने लगे। आरोप है कि उसका जेठ उसपर गंदी नजर रखता था और एक दिन उसने उसे कमरे में अकेला पाकर कमरे में उसके बच्चे के गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी देते हुए उंसके साथ जबरन बलात्कार किया। अगले दिन पीड़िता ने पूरी घटना की शिकायत जब अपने ससुर से की तो सभी ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट कर चुप रहने की धमकी दी इस दौरान सभी के उकसाने पर उंसके पति ने उसका गला दबाकर मारने का प्रयास और तीन तलाक दे दिया।पीड़िता ने घटना की शिकायत एप्ने परिजनों से की तब वह उसे उसकी ससुराल से अपने घर ले आये। घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की तो उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।