दहेज की मांग पूरी नही हुई तो वाट्सएप पर भेज दिया तलाक नामा पीड़िता ने दी तहरीर

Advertisements

यामीन विकट 

ठाकुरद्वारा :  अपाचे बाइक की मांग पूरी नही हुई तो विदेश में बैठे पति ने पत्नी को वाटसप पर तलाक नामा भेजकर तलाक दे दिया। विवाहिता ने घर खाली नहीं किया तो ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर ससुराल वालों पर मारपीट व छेडछाड़ का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस सहित आला अफसरों को प्रार्थनापत्र भेजकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

 

Advertisements

https://www.thegreatnews.in/uttar-pradesh/complaint-resolution-day-of-the-case-alleging-marriage-of-a-mentally-retarded-person/

 

 

 

कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफनगर की रहने वाली फरहा नाज पुत्री मोहम्मद जहांगीर की शादी करीब दो साल पूर्व गांव के ही मोहम्मद हाशिम पुत्र जाहिद के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही दोनो के बीच विवाद होने लगा था। हाशिम ने विदेश से लेटर भेजा। जिसमें कहा है कि उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है। उसको हर तरह से आजाद कर दिया है। उसको मेहर के बीस हजार रूपए अदा कर दूंगा। उसका मेरी संपत्ति में कोई अधिकार नहीं होगा।

 

 

 

 

वह कहीं भी अपनी इच्छा से शादी कर सकती है। तलाक का लेटर देखकर फरहा नाज की दुनिया ही उजड़ गई। फरहानाज ने कोतवाली पुलिस व आला अफसरों को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा है कि शादी के बाद से ही उसके पति व ससुराल वाले दो लाख रूपए की नकदी व अपाचे बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट करते थे। लेकिन वह अपने रिश्ते को कायम रखने के लिए ससुराल वालों के उत्पीड़न को बर्दाशत कर रही थी। आरोप ये भी है कि उसके ससुराल वालों ने उसके कमरे में धावा बोल दिया। उसके साथ मारपीट की और बुरी नीयत से उसके साथ अशलील हरकतें करनी शुरू कर दी। इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर ससुराल पक्ष के दर्जन भर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *