यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : 5 लाख रुपये की नकदी व गाड़ी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने पर विवाहिता ने ससुर पर बलात्कार करने तथा पति पर तीन तलाक का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी ।कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला निवासी एक युवती की शादी 20 फरवरी2020 को दिलशाद पुत्र अली हुसैन निवासी रहमत नगर गली नम्बर1 थाना कटघर मुरादाबाद के साथ हुई थी।वर्तमान में विवाहिता का एक बेटा भी है जो दो साल का है। विवाहिता का कहना है कि मेरे माता-पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन उसके ससुराल वाले पति दिलशाद, ससुर अली हुसैन, सास नाजमा,ननद गुलिस्ता, व ननदोई जाकिर दहेज से खुश नहीं थे
और वह लगातार 5 लाख रुपये और एक गाड़ी की मांग करते मुझे प्रताड़ित करते चले आ रहे थे। विवाहिता का आरोप है कि मेरे ससुर मेरे साथ छेड़छाड़ करते थे। इसी के चलते 23 फरवरी 2023 को मेरे ससुर ने अपने कमरे में बुलाकर मेरे साथ गलत काम किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।विवाहिता ने बताया कि उसी दिन मेरे पति ने मेरे साथ मारपीट की और मुझे तीन तलाक दे दिया।बताया गया है कि इस मामले में विवाहिता के परिजनों द्वारा लगातार फैसले के प्रयास किये जा रहे थे और वह चाहते थे कि उनकी बेटी का घर बना रहे लेकिन जब बात नहीं बनी तो बीती 18 अक्टूबर को पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की थी जिसपर कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध बलात्कार व दहेज उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर घटना की विवेचना प्रारंभ कर दी है।