गाय चोरी करने का विरोध किया तो मारपीट कर किया घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : घर में बंधी गाय को चोरी कर ले जाने का विरोध करने पर ग्रह स्वामी को मारपीट कर घायल कर दिया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुंदरनगर निवासी ज्ञान सिंह पुत्र शिवचरण ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीती रात11 बजे वह घर में बंधी अपनी गाय को चारा डालने के लिए उठा था। तभी उसने देखा कि गांव के ही दो युवक उसकी गाय को चोरी कर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। उसने विरोध किया तो उक्त चोरों ने उसपर बेल्ट व लात घूंसों से हमला कर उसे घायल कर दिया। शोर मचाने पर गांव के अन्य लोगों के आने पर उक्त आरोपी मौके से भाग गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस से कार्यवाही करने की मांग की है।