बच्चे को बेदर्दी से मारने की शिकायत की तो अध्यापक ने कहा अभी कम मारा है और मारूंगा,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : बच्चे के साथ मारपीट करने की शिकायत पर अध्यापक ने कहा अभी कम मारा है और मारूंगा, पीड़ित बच्चे के पिता ने कोतवाली पुलिस को दी अध्यापक के विरुद्ध तहरीर,
नगर के मोहल्ला बहेड़ा वाला वार्ड नं 7 निवासी जाकिर हुसैन पुत्र जमील अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि उसका पुत्र सनिब नगर के श्री साईं चिल्ड्रन एकेडमी में कक्षा 8 का छात्र है। सोमवार को उसका पुत्र अपनी कक्षा में बैठा पढ़ रहा था तभी स्कूल के एक अध्यापक राकेश ने उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। छात्र द्वारा इस घटना की शिकायत घर पर की गई जिसपर छात्र के पिता ने स्कूल पंहुचकर बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने की शिकायत आरोपी अध्यापक से की
अध्यापक ने दबंगई दिखाते हुए ढीठता से कहा कि अभी तो कम मारा है अभी और मारूंगा, पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपी अध्यापक के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।