परिवार की लड़की से फोन पर बात करने को मना किया तो मारपीट कर किया घायल,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : चचेरी बहन से बात करने से मना करने की रंजिश में रास्ते में घेरकर युवक से मारपीट करने की शिकायत पर एक नामजद तथा तीन चार अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।
उत्तराखंड के थाना आई टी आई क्षेत्र के ग्राम शिवलाल पुर अमर झंडा निवासी अयान पुत्र नईम अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम सौदासपुर निवासी कामरान पुत्र अब्बास उसकी चचेरी बहन से फोन पर बात करता था।अयान का कहना है कि इस पर उसने कामरान से बात करने को मना किया था जिससे वह उससे रंजिश रखने लगा था।आरोप है कि 3 अप्रेल की शाम वह अपने एक साथी जुनैद के साथ ठाकुरद्वारा से अपने गांव शिवलाल पुर जा रहा था।इसी दौरान रास्ते में ग्राम फैजुल्ला नगर के मजार के पास कामरान व उसके तीन चार अज्ञात साथियों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर तमंचे की बट मारकर उसको घायल कर दिया।पीड़ित का कहना है कि उसे कई दिन से धमकियां मिल रही थी। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।