जानलेवा बुखार, मचा रहा हहाकार, इसके लिए कौन है ज़िम्मेदार

Advertisements

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : नगर मे तेज़ी से पैर पसार रहे जानलेवा बुखार के चलते नगर व क्षेत्र के लोगो मे दहशत व्यापत है।आलम ये है कि अधिकांश लोग घर से निकलकर भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र मे जाते हुए कतरा रहे है।

 

Advertisements

हाल ही मे जानलेवा बुखार की चपेट मे आकर हुई मौतों की पुष्टि के बाद लोगो का यह डर और बढ़ गया है।नगर के सभी अस्पतालों मे मरीज़ों की लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं और अस्पतालों के बेड मरीज़ों से भरे दिखाई दे रहे हैं।

 

शुक्रवार को बीमारी से हुई दो मौतों के बाद दहशत मे लोग

नगर के कई हिस्सों मे डेंगू,टाइफाईड,मलेरिया ने विकराल रूप ले लिया है,शायद ही ऐसा कोई परिवार हो जिसका कोई सदस्य इसकी गिरफ्त मे न हो,हाल ही मे बीमारी की चपेट मे आकर नगर के एक सभासद की पत्नी व नगर के ही एक बिजली मैकेनिक की मौत ने लोगो मे इस बीमारी का डर पैदा कर दिया है।लोग नगर मे फैल रही जानलेवा बीमारी के लिए नगर की नाली व नालों मे फैली गंदगी को ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं।लोगो का कहना है

 

 

कि खाली पड़े प्लाटों मे बरसाती पानी मे ज़हरीले मच्छर व कीड़े पल गए हैं और उन्ही के कारण तेज़ी से ये बीमारी फेल रही है। स्थानीय लोगो का मानना है कि नगर पालिका का प्रयास नाकाफ़ी है और पालिका को नगर को स्वच्छ बनाने व एंटी लार्वा का छिड़काव करने मे और तेज़ी लानी होगी,क्योकि अभी नगर के ऐसे कई वार्ड हैं जहाँ एंटी लार्वा का छिड़काव अभी तक नही किया गया है जबकि बीमारी तेज़ी से अपने पैर पसार रही है।

 

समाजसेवी उठा रहे सवाल

 

भाजपा नेता शिवेंद्र बंधु गुप्ता ने एसडीएम से मिलकर स्थिति से अवगत कराते हुए नगर मे बेहतर सफाई व्यवस्था की मांग की है,उन्होंने एसडीएम को बताया कि बरसाती मौसम के बाद फैली गंदगी से नगर मे बीमारिया फैल रही हैं, उधर पूर्व सभासद व समाजसेवी राजेन्द्र पांडे ने भी नगर की स्थिति से पत्राचार व पोर्टल के माध्यम से सूबे के मुखिया सीएम योगी को भी अवगत कराया है।उनका कहना है

 

 

कि एक तरफ़ जहाँ बीमारिया ग़रीब जनता की कमर तोड़ रही है तो वहीँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते पीड़ित लोगों तक सरकारी योजना का लाभ नही पहुँच पा रहा है,सरकारी अस्पताल मे डेंगू की जांच की व्यवस्था नही है

 

न ही उचित उपचार मिल पा रहा है।ऐसे मे प्राईवेट अस्पतालों की मोटी फ़ीस का भार गरीब जनता की जेब पर पड़ रहा है जिससे गरीब लोगों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। इस पूरे मामले में एक बात बिल्कुल साफ है कि नगर पालिका द्वारा समय रहते ध्यान दिया गया होता तो शायद ये बीमारी इतना विकराल रूप नही लेती ।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *