सूखे नशे की चपेट में आते किशोरों और युवाओं को कौन बचायेगा, क्या बड़ी खेप लाने वाले ये सौदागर कभी धरे जाएंगे

Advertisements

सूखे नशे की चपेट में आते किशोरों और युवाओं को कौन बचायेगा, क्या बड़ी खेप लाने वाले ये सौदागर कभी धरे जाएंगे

यामीन विकट

ठाकुरद्वारा : भयंकर सूखे नशे की चपेट मे आये नगर व क्षेत्र के युवाओं का मामला सोशल मीडिया पर छा रहा है। नगर के लोग इस मामले को लेकर पुलिस पर सवालियां निशान लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

नगर में पिछले लंबे समय से नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और नई पीढ़ी इस नशे की गिरफ्त में तेज़ी से आती चली जा रही है। यह गम्भीर समस्या अनेक बार समाचार पत्रों की सुर्खियां बन कर सामने आती रही है लेकिन इसको लेकर जो कदम उठाए जाने चाहिए थे शायद वो नही उठाये गए हैं और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी इस समस्या को हल्के में ही लिया जिससे यह समस्या बढ़ती चली गई।आज हालात ये हैं कि 15 से लेकर 55 साल तक के अनगिनत लोग इस सूखे नशे की चपेट में आकर अपने जीवन और परिवार को बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं।इसी गम्भीर मुद्दे को लेकर आज नगर के अनेक लोगों ने सोशल मीडिया पर नशे के हालात पर चर्चा करते हुए इस कारोबार को बंद कराये जाने की मांग की है।एक यूज़र ने लिखा है कि दिन रात चल रही लायब्रेरी व कोचिंग सेंटर आपस मे एक मिटिंग कर फ्लाइंग स्काॅट बनाकर हॉस्टल व किराए पर रह रहे,लडकों,लडकी के कमरों पर पुलिस के साथ छापेमारी करें।जो लडके,लडकियां नशे के आदि है।उन्हें अपने संस्थान से बाहर करें और उन्हें कोई भी अन्य कोचिंग सेंटर प्रवेश न दे।

Advertisements

क्यों कि जब किसी का जवान बच्चा नशे की लत से या बीमारी से मरता है तो उसके परिवार पर क्या गुजरती है ये वही जानता है।

अगर कोई बच्चा नशे मे पकडा जाता है, वो चाहे जिस भी लायब्रेरी, या कोचिंग सेंटर से सम्बंधित निकलता है। तो स्थानीय प्रशासन ऐसे लापरवाह कोचिंग संस्थानों और लाइब्रेरी को को बन्द करा दे। इसी तरह अन्य लोगों ने भी अपने अपने सुझाव दिए हैं। बताते चलें कि लगातार बढ़ रही नशेड़ियों की तादात नगर की नई बस्तियों में रहने वाले किशोरों और युवाओं की एक बड़ी जमात शामिल है जो वक्त आने पर नशे की लत पूरी न होने पर छोटी मोटी चोरियां कर अपनी लत को पूरा करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। पुलिस प्रशाशन को इन छोटे मोटे नशेडियों को दरकिनार कर इनके लिए बाहर से नशे की सामग्री लाने वाले बड़े मगरमच्छ को अपने शिकंजे में जकड़ना होगा तभी इस भयंकर समस्या से निजात मिल सकती है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *