पवित्र रमज़ान के शुरू होते ही बढ़ी रोज़मर्रा की ज़रूरत की चीज़ों की मांग, फल भी हुए महंगे,
यामीन विकट
ठाकुरद्वारा : मंगलवार को पवित्र रमज़ान की शुरुआत पहले रोज़े से हो चुकी है। रमज़ान शुरू होते हो अधिकतर लोगों ने रोज़ रोज़ की घरेलू चीज़ों को खरीदने से बचने का प्रयास करते हुए पूरे माह के लिए ज़रूरी चीज़ों की खरीदारी की। इस दौरान अन्य दिनों के मुकाबले फलो की बिक्री काफी अधिक रही जिससे फलों की दरों में काफी हद तक इज़ाफ़ा होता हुआ दिखाई दिया।
रमज़ान के पहले रोज़े पर नगर भर की सभी मस्ज़िदों में बूढ़े, बच्चे और नोजवान नमाजियों की संख्या में भी भारी बढ़ोतरी हुई और नगर की सभी मस्ज़िदों में नमाजियों की भारी भीड़ रही। रमज़ान शुरू होते ही दिन में खचाखच भरी रहने वाली चाय की दुकानों, मिठाई की दुकानों व सभी रेस्टोरेंट, आदि में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। 5 बजे नगर के बाजारों में रोज़ा इफ्तारी के लिए फलों व अन्य खाने पीने के सामानों के लिए लोगों ने जमकर खरीदारी की खासतौर पर बच्चों में रमज़ान को लेकर भारी उत्साह देखा गया।